नीचे दी गई कविता की पंक्तियों को सामान्य वाक्य में बदलिए।

जैसे- एक तिनका आँख में मेरी पड़ा- मेरी आँख में एक तिनका पड़ा।


मूँठ देने लोग कपड़े की लगे- लोग कपड़े की मूँठ देने लगे।


(क) एक दिन जब था मुंडेरे पर खड़ा -------------------------


(ख) लाल होकर आँख भी दुखने लगी ------------------------


(ग) ऐंठ बेचारी दबे पाँवों भगी ---------------------------------


(घ) जब किसी ढब से निकल तिनका गया -----------------


(क) जब एक दिन मुंडेरे पर खड़ा था।

(ख) आँख भी लाल होकर दुखने लगी।


(ग) बेचारी ऐंठ दबे पाँव भगी।


(घ) जब तिनका किसी ढब से निकल गया।


5